झाड़ियों में लावारिस हालत में छटपटाती मिली नवजात बच्ची…
मार्च गुरुवार 5-3-2020वाराणसी/उत्तर प्रदेश।बड़ागांव थानाक्षेत्र के हथिवार (पाल) चौराहा से चंद कदम की दूरी पर सड़क की पटरी पर झाड़ी में एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में चचार्ओं का बाजार गर्म हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची की सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे चाईल्ड लाईन के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह 5 बजे गांव के कुछ लोग सैर पर निकले थे सड़क के किनारे झाड़ी में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो देखा एक नवजात बच्ची छटपटा रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन पहुंचा दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…