जमुई : हत्या मामले में एक गिरफ्तार…
जमुई, 22 नवंबर । बिहार के जमुई जिले में जमुई थाना क्षेत्र के महिसौढी बाईपास रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बुधवार को यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के वार्ड-11 के निवासी अभय सिंह को मंगलवार देर शाम महिसौढी बाईपास रोड पर अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
श्री सुमन ने बताया कि घटना के उद्भेदन और मामले में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तारी का उन्होंने निर्देश दिया। उनके निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुई थाना पुलिस ने इस मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अमित कुमार सिन्हा उर्फ संटू सिन्हा के रूप में को गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…