बलिया में भाजपा नेता सहित सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा…

बलिया में भाजपा नेता सहित सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा…

मार्च शुक्रवार 6-3-2020 मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बलिया के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने भाजपा नेता व ग्राम प्रधान सहित साल लोगों के विरुद्ध हत्या व साजिश का केस दर्ज कर लिया है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद इलाके की राजनीति गर्म हो चुकी है। क्षेत्र के भीटकुना गांव निवासी रुक्मिणी देवी उर्फ कमलेश ने पुलिस द्वारा मामले की सुनवाई न किए जाने पर सीजेएम कोर्ट में 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी।यह आरोप था कि पट्टीदार बृजेश वगैरह से सम्पत्ति बंटवारे को लेकर पुश्तैनी विवाद चलता है। मुस्तफा पुत्र जहूर निवासी ताड़ीबडागांव से पट्टीदार बृजेश की गहरी दोस्ती है। मुस्तफा ने बृजेश की साजिश में आकर मेरे पुत्र राजकुमार को काम के बहाने अपने घर 6 नवंबर 2017 को ले गया। राजकुमार वहीं रह कर काम कर रहा था। इसी बीच 14 नवंबर को श्रीनिवास (राजकुमार के पिता) घर का सामान लेने नगरा जा रहे थे कि रास्ते में मुस्तफा व बृजेश से मुलाकात हो गई। दोनों न श्रीनिवास को अपनी कार में बैठा लिया।इस दौरान मुस्तफा व बृजेश ने बताया कि आपका पुत्र राजेश बेहोश है दवा कराया गया है। डाक्टर ने एसे मऊ के लिए रेफर कर दिया है। मऊ स्थित प्रकाश अस्पताल में पहुंचने पर राजकुमार की मृत्यु की सूचना मिली। घटना साजिश के तहत कारित की गई लग रही थी। इस बाबत नगरा थाने में तहरीर दी गई तो तत्कालीन एसएचओ कार्रवाई की बजाय बदसलूकी कर वहां से भगा दिए। इस दौरान नगरा में गांव के अशोक कुमार गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, शंभू सिंह, मुकेश सिंह व मनोज सिंह आदि ने श्रीनिवास से सादे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लिया और कोई कार्रवाई न होने की बात कही। यही नहीं परिजनों की मर्जी के खिलाफ जोर जबरदस्ती कर मृतक राजकुमार का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…