महाराष्ट्र: वैतरणा नदी में नौका पलटी, 18 लोगों को बचाया गया, दो लापता…

महाराष्ट्र: वैतरणा नदी में नौका पलटी, 18 लोगों को बचाया गया, दो लापता…

मुंबई, 20 नवंबर । महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह वैतरणा नदी में 20 श्रमिकों को ले जा रही एक नौका पलट गयी जिसके बाद कम से कम दो व्यक्ति लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 18 श्रमिकों को बचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब मजदूर जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह-वडोदरा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगी कंपनी की नौका में सवार होकर जा रहे थे। परियोजना के तहत नदी पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि जब नौका नदी के बीच में थी, तब वह पलट गई, जिसके बाद सभी श्रमिक नदी में गिर गए। घटना के बारे में पुलिस, दमकल विभाग और जिला प्रशासन को सूचित किया गया जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 18 श्रमिकों को बचाया गया है और शेष दो की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और मछली पकड़ने वाले समुदाय के सदस्यों की मदद से बचाव अभियान जारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…