हम सकारात्मक रवैये के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरे थे: हेड…
कोलकाता, 17 नवंबर । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मैच में हरफनमौला प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के जीत के नायक रहे ट्रेविस हेड ने कहा कि उनकी टीम ने लक्ष्य का सकारात्मक तरीके से पीछा करने की योजना बनाई थी।
हेड ने 21 रन पर दो विकेट लेने के बाद 48 गेंद पर 62 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर आउट करने के बाद 47.2 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाकर तीन विकेट से जीत दर्ज की।
हेड ने पुरस्कार समारोह में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है, हम जरूरी रन गति से आगे निकलने का प्रयास कर रहे हैं। मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे निराश हूं।’’ उन्होंने हेनरिच क्लासेन को शानदार गेंद पर बोल्ड कर मैच का रुख मोड़ा। हेड ने कहा, ‘‘ यह सीधे गेंद की तरह था। मैं विकेट चटकाना चाहता था। गेंद कैसे टर्न होकर विकेट से टकरा गयी यह मुझे भी पता नहीं चला। पिच को देखने के बाद मैं कुछ ओवर गेंदबाजी के लिए तैयार था।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…