नई व्यवस्था से दिव्यांगजनों को पेंशन अब जल्दी मिल रही है, पेंशन राशि भी दुगनी हुई…
10 लाख 55 हजार से अधिक को मिल रही है पेंशन: हार्ड काॅपी की वाध्यता समाप्त…
भरण पोषण अनुदान की चौथी किश्त होली से पहले ही मिलेगी- महेश गुप्ता…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए लगातार उठाए जा रहे कदम के चलते दिवयांगजनों को अब उनकी पेंशन न केवल समय से मिल रही है बल्कि पेंशन राशि भी लगभग दुगनी हो गई है। दिवयांग-भरण पोषण अनुदान/दिव्यांग पेंशन योजना के अनुदान की चौथी किश्त दिवयांगजनों को होली के त्योहार के पूर्व ही वितरित की जा रही है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्योहार के दृष्टिगत चतुर्थ किश्त प्रेषित कर दी गई है। उन्होने यह भी बताया कि पेंशन की राशि भी 300 से बढ़ाकर अब 500 रुपए कर दी गई है। अप्रैल 2017 से अब तक 1,79,521 नए दिव्यांगजनों को पेंशन स्वीकृत कराई गई और वर्तमान में 10,55,513 दिवयांगजनों को पेंशन दी जा रही है।श्री गुप्ता के अनुसार इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में बजट बजट प्रविधान भी लगभग दुगना कर दिया गया है। दिवयांगजन पेंशन तथा कुषठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत नए आवेदकों को कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए व्यवस्था का सरलीकरण करते हुए अब आवेदन की हार्ड काॅपी कार्यालय में जमा करने की वाध्यता भी समाप्त कर दी गई है तथा पेंशन की स्वीकृति एक माह से भी कम समय में मिल जाती है।
हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,