वेदांता की इकाई ने तांबे के कारोबार के लिए सऊदी अरब में नई इकाई की स्थापित…
नई दिल्ली, 16 नवंबर । वेदांता की इकाई माल्को एनर्जी लिमिटेड ने 1,00,000 सऊदी रियाल (22.19 लाख रुपये) के निवेश से तांबे के कारोबार के लिए सऊदी अरब में एक नई इकाई स्थापित की है।
धातु एवं खनन दिग्गज कंपनी वेदांता ने बीएसई को दी जानकारी में कहा, ‘‘कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी माल्को एनर्जी लिमिटेड ने ‘वेदांता कॉपर इंटरनेशनल वीसीआई कंपनी लिमिटेड’ के नाम से एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली अनुंषगी कंपनी निगतिम की है।’’
कंपनी के अनुसार, वेदांता कॉपर इंटरनेशनल वीसीआई कंपनी लिमिटेड को नए भौगोलिक क्षेत्रों में वृद्धि के अवसर तलाशने के लिए स्थापित किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…