अधिकारियों की लापरवाही के चलते करोड़ों की पानी टंकी बनी शोपीस…

अधिकारियों की लापरवाही के चलते करोड़ों की पानी टंकी बनी शोपीस…

4 माह से नहीं आ रहा पानी और अधिकारी को खबर तक नहीं…

मार्च बुधवार 4-3-2020 भीमापार/उत्तर प्रदेश। एक तरफ सरकार जहाँ एक तरफ लोगों को समय पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से पानी की टंकी बना रही है ताकि लोगों तक आसानी से शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो सके, लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इसका भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते स्थानीय पानी टंकी महज शो पीस बनकर रह गई है और वर्तमान में आमजन दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। भीमापार बाजार के पश्चिमी छोर पर नीर निर्मल परियोजना के तहत एक करोड़ 98 लाख रूपए की लागत से बनी पानी टंकी की कुल छमता 250 किलोलीटर की है। इस टंकी से घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए निर्माण के दौरान ही पूरे क्षेत्र में 13.119 किमी दूरी तक पाईप लाईन बिछाई गई है। सरकार द्वारा लोगों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था किए जाने के बावजूद विभाग की लापरवाही का नमूना ये है कि अब तक इस बड़े गांव में 400 लोगों को ही उक्त पानी टंकी से कनेक्शन दिया गया है। जिसके चलते इस पानी टंकी की उपयोगिता कम हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जो पाईप लाईन बिछी हुई है वो जगह-जगह लिकेज होने लगी है, जिसके चलते काफी समस्या होती है। वहीं विभागीय अकर्मण्यता के चलते समय से शुद्ध पानी उपलब्ध न होने के चलते हमें दूषित पानी पीने को विवश होना पड़ता है। बताया कि पूरे मामले में विभाग मौन साधे है। ग्राम प्रधान सुरेश यादव ने कहा कि करोड़ों रूपये की लागत से बनी पानी टंकी अधिकारियों की उदासीनता के कारण शोपीस बनकर रह गई है। बताया कि विभाग ने अब तक पानी टंकी को हैंडओवर तक नहीं किया है। प्रधान ने इस बाबत सादात खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर स्पष्ट कहा है कि अब ग्राम सभा पानी टंकी का संचालन नहीं करेगी। विभाग द्वारा आज तक पानी टंकी पर किसी कर्मचारी की नियुक्ति न होने के चलते पानी टंकी से पानी की सप्लाई करीब चार माह से ठप है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी शुरू हो गई है लेकिन पानी नहीं मिल रहा है। इस बाबत सहायक अभियंता इन्द्रजीत ने बताया कि टंकी को ठेकेदार के द्वारा सुचारू रूप से चलाया जा रहा था लेकिन आपूर्ति अभी बंद है, इसकी जानकारी नहीं है। बताया कि कुछ दिन पहले लीकेज की समस्या थी जिसे ठीक करा लिया गया है। जल्द ही टंकी को शुरू कराकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने जल्द ही आपूर्ति बहाल न करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…