बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई तहसील पदाधिकारियों को शपथ…

बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई तहसील पदाधिकारियों को शपथ…

लाइब्रेरी के लिए दिए 60 हजार, नए अधिवक्ताओं को दिलाएंगे 10 हजार महीना…

मार्च बुधवार 4-3-2020 सैदपुर। नगर के तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में दी तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद बुधवार को पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चुने गए पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने शपथ ग्रहण कराया। शपथ ग्रहण में रमेश सिंह को अध्यक्ष, प्रेमनारायण यादव को उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद को महामंत्री, संतोष कुमार को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, उमाशंकर यादव को मंत्री, पंकज श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, विनीत सिंह को आय-व्यय निरीक्षक, ऋषिकेश तिवारी उर्फ मनीष को सूचना मंत्री, राममूरत राम को संरक्षक व अंगद सिंह को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई। शपथ ग्रहण के पश्चात सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा कि सैदपुर में अधिवक्ताओं के हितों के लिए संगठन के साथ वो हर वक्त खड़े हैं। वहां पर लाइब्रेरी की समस्या जानकर उन्होंने तत्काल 60 हजार रूपए जारी करते हुए कहा कि यहां पर लाइब्रेरी व ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाए। बताया कि उन्होंने प्रदेश सरकार से अधिवक्ताओं के लिए पेंशन के साथ ही नए अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन के बाद 3 वर्ष तक उन्हें 10 हजार रूपया प्रतिमाह वेतन देने की मांग की है। बताया कि इसके अलावा अन्य कई मांगें रखी गई हैं, जिनके लिए लगातार हड़ताल चल रहा है। बताया कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगामी 16 मार्च से पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र के अधिवक्ताओं द्वारा लाल पट्टी बांधकर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने लोगों को बीमा आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, रजिस्ट्रार सुधीर श्रीवास्तव, चकबंदी एसीओ, अरविंद सिंह, केदारपाल, अरूण यादव, राजेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, विनोद सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…