जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महसी कैसरगंज पयागपुर मिहीपुरवा मोतीपुर नानपारा सदर बहराइच में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस…

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महसी कैसरगंज पयागपुर मिहीपुरवा मोतीपुर नानपारा सदर बहराइच में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस…

बहराइच 03 मार्च। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह मार्च के प्रथम मंगलवार को तहसील महसी में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये पण्डालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम, एसपी व सीडीओ ने 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की तथा 02 बच्चों को अन्नप्राशन कराया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 129 में 12, कैसरगंज में प्राप्त 96 में 02, पयागपुर में प्राप्त 55 में 07, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 35 में 00, नानपारा में प्राप्त 62 में 03 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 26 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील महसी से इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए

कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…