राहुल ने कोरोना के बहाने मोदी पर साधा निशाना कहा…

राहुल ने कोरोना के बहाने मोदी पर साधा निशाना कहा…

सोशल मीडिया नहीं, कोरोना वायरस से निपटने पर दें ध्यान…

दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के बहाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना घेरा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मजाक कर भारत का समय बर्बाद करना बंद कीजिए। भारत आपातकाल से गुजर रहा है। अभी कोरोना वायरस भारत के लिए चुनौती बना है, जिससे निपटने पर ध्यान देना चाहिए।
एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जीवन में कई पल ऐसे भी आते हैं जब देश अपने नेताओं को परखता है। एक सच्चे नेता का पूरा ध्यान सामूहिक संकट से निपटने पर होता है। कोरोना वायरस का असर भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि कोरना वायरस हमारी जनता के लिए बेहद गंभीर खतरा है। यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए भी खतरनाक है। मुझे लगता है कि इस बीमारी की गंभीरता पर सरकार का ध्यान नहीं है। सरकार द्वारा समय से एक्शन न लेना खतरनाक साबित हो सकता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…