पीलीभीत तहसील अमरिया उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने…
डेढ़ दर्जन अपने समर्थकों के साथ आठ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा….
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष यूसुफ मलिक ने अमरिया पहुच कर अपने समर्थकों के साथ उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए किसानों के खेतों मे आबारा पशु खेतो मे तैयार फसल को बरबाद कर रहे हैं उनको पकड़ कर गौशाला मे भेजा जाए पिछले तीन चार वर्षों से किसानों की कृषि लागत कई गुना बढ़ गई है जैसे उर्वरक डी.ए.पी.यूरिया पोटाश एंव कीटनाशक डीजल बिजली की दरो में अधिक बढ़ोत्तरी से किसान पिछड़ रहा है उसकी फसल का बाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है तथा पिछले चार वर्षों से गन्ने के दामो मे बढ़ोत्तरी नहीं हुई है और न ही गन्ने का भुगतान समय से मिल पा रहा है फल सब्जी के रख रखाव के लिए कोई सरकारी कोल्डस्टोरेज नहीं है जिसकी व्यवस्था की जाए किसान निजी कोल्डस्टोरेज मे फल सब्जी रखता है तो मनमाने पैसे बसूले जाते हैं ओला वारिश से किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं फसव वीमा के नाम पर सब किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि वीमा कम्पनियां मालामाल हो रही हैं किसानों के हित के लिए किसान आयोग का गठन किया जाए रबी एंव खरीब की फसलों की वुवाई से पहले सरकार किसान आयोग के साथ बैठकर किसानों की समस्याओं को सुने कांग्रेस सरकार की तर्ज पर सभी फसलों मे बोनस की व्यवस्था की जाए तथा फसल वीमा का बजट बढ़या जाए ज्ञापन देने वाले मो.मोनिश,मो.दिलशाद, मो.नदीम, खुर्शीद अहमद,मो.ताहिर, रहीस अहमद,औसाफ अहमद,मो.अशरफ,मो.इमरान, शुऐव अहमद, मो.हुसैन आदि लोग मौजूद थे
सदर सैफी की रिपोर्ट…