चंदौली: इस अधिकारी को दिया जेसीबी चढ़ा कर मार डालने की धमकी, मचा हङकम्प…

चंदौली: इस अधिकारी को दिया जेसीबी चढ़ा कर मार डालने की धमकी, मचा हङकम्प…

दो के खिलाफ मुकदमा,हुआ सीज…

मार्च मंगलवार 3-3-2020 उत्तर-प्रदेश /चंदौली आरक्षित वन क्षेत्र में जेसीबी चलवाकर प्राकृतिक वनस्पतियों को नष्ट करके मेड़ बांधने के मामले में सोमवार को वन विभाग ने एक जेसीबी को जप्त कर लिया है और 2 लोगों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम धारा 26 के तहत वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है, वन क्षेत्राधिकारी नदीम अहमद ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत जयमोहनी रेंज के अमदहा-कंपार्टमेंट नंबर 10, पश्चिमीबीट-जयमोहनी मे अतिक्रमणकारियों के द्वारा जेसीबी लगाकर प्राकृतिक पौधों को नष्ट करने के अलावा आरक्षित वन भूमि को कब्जा करने की नियत से पेड़ों को भी उखाड़ा जा रहा था !मुखबिर की सटीक सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा नौगढ़ रेंज, जयमोहनी रेंज ,और मझगाई रेंज के डिप्टी रेंजर, वन दरोगा, वनरक्षकों की टीम गठित करके थानाध्यक्ष नौगढ़ रामउजागीर और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को देखते ही आक्रमणकारी देख लेने की धमकी देते हुए भाग लिए! वन विभाग ने जेसीबी को पकड़कर रेंज कार्यालय ले आए और दो अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वनसंरक्षण और भारतीय वन्यजीव अधिनियम धारा 26 के तहत वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है!
सहायक वन संरक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के अलावा जेसीबी को सीज करने की कार्रवाई प्रचलन में है

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…