छुट्टी पर आए सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा कोहराम…
उत्तर प्रदेश दिलदारनगर। छुट्टी पर घर आए सिपाही की रविवार की देररात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय फूली गांव निवासी नौशाद राईनी 24 पुत्र जलालुद्दीन गोरखपुर पुलिस लाइन में तैनात था और रविवार को ही छुट्टी पर घर आया था। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात में खाना खाकर नौशाद सोने गया, इस बीच उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे लेकर स्थानीय चिकित्सक के यहां पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 2016 बैच के आरक्षी नौशाद के मौत की जानकारी मिलते ही सोमवार को पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों में घटना के बाद कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। 6 भाईयों में चौथे नंबर का नौशाद मां हाजरा का दुलारा था। बेटे को याद करके वो बार-बार अचेत हो जा रही थी। थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद ही वजह स्पष्ट होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…