पहली बार ऑनलाइन जारी करेगा परीक्षा की ओएमआर शीट…
मार्च मंगलवार 3-3-2020 उत्तर रेलवे लखनऊ। मंडल के इंजीनियङ्क्षरग विभाग में प्रमोशन की लिखित परीक्षा में कोई भी हीला हवाली से रेलवे प्रशासन ने इंकार किया है। यह परीक्षा एक मार्च यानी रविवार को हुई थी। रेल प्रशासन ने दावा किया है कि ओएमआर शीट गुरुवार तक ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी। इससे रेलकर्मी सवाल-जवाब का मिलान कर सकेंगे। हालांकि, परीक्षा को लेकर रेलकर्मियों ने कई आरोप लगाए। डीआरएम ने उन आरोपों का खंडन करते हुए परीक्षा को पूरी निगरानी में करवाने की बात कही है।इंजीनियङ्क्षरग विभाग में जेई-पीवे पद पर प्रमोशन में कीमैन, गेटमैन, ट्रैकमैन वगैरह के लिए प्रमोशन की परीक्षा गत वर्ष 23 फरवरी को हुई थी, जिसका रिजल्ट चार अक्टूबर को आया था। लेकिन परीक्षा में हेरफेर की आशंका में इसे रद कर दिया गया था। इसके बाद गत रविवार को दोबारा परीक्षा करवाई गई। परीक्षा होने केबाद रेलकर्मियों ने तमाम आरोप लगाए। रेलकर्मियों ने ओएमआर शीट पर डाटा नहीं भरवाने व प्रवेशपत्र पर फोटो वगैरह नहीं होने से खेल की आशंका जताई। इस पर जब उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी से ने कहा कि पारदर्शिता बरती गई है। प्रमोशन परीक्षा की ओएमआर शीट को ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा, इससे स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। दावा किया गया है कि प्रश्नपत्र तैयार करने वाले अधिकारी को तीन दिन अवकाश पर रखा गया, ताकि प्रश्नपत्र लीक न हो सके। वहीं परीक्षा में एडीआरएम एडमिन, सीनियर डीपीओ सहित अन्य आला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई, जो लगातार मौजूद रहे। ओएमआर शीट जारी होने के बाद रेलकर्मियों की जो समस्याएं होंगी, उन्हें भी सुना जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…