शैक्षणिक भ्रमण में भरतपुर के बच्चों ने उठाया नौका विहार का आनंद…

शैक्षणिक भ्रमण में भरतपुर के बच्चों ने उठाया नौका विहार का आनंद…

मार्च सोमवार 2-3-2020 बहरियाबाद/उत्तर प्रदेश। क्षेत्र के भरतपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह के निजी प्रयास व खर्च से पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा चार से कक्षा आठ तक 65 छात्र-छात्राओं ने रविवार को शैक्षणिक टूर का आनंद उठाया। वाराणसी के सारनाथ के बाद कैथी में नौका विहार का आनन्द लेने पश्चात शाम को वापस हुए। इस से पूर्व सुबह में ग्राम प्रधान गदाईपुर रामसमुझ यादव व समाजसेवी अनन्त शंकर पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर बस रवाना किया। कहा कि कान्वेंट स्कूलों की तरह परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी शैक्षणिक टूर पर जाते हैं तो इनका स्वस्थ मनोरंजन होने के साथ ही इनके ज्ञान में वृद्धि होगी और इनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह, महेन्द्र यादव, सतीश कुमार सिंह, नन्दकिशोर सरोज, कुसुम कला, रामानंद यादव, अवधेश यादव, प्रशांत कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…