खौलते खीर में पंथी ने किया स्नान, बिना सहारे सिर पर उपलें रखकर दौड़ती मासूम को देख चकित हुए लोग…
मार्च सोमवार 2-3-2020 जखनियां/उत्तर प्रदेश। क्षेत्र के रामबन गांव स्थित अशोक यादव के आवास पर रविवार को काशी दास बाबा की पूजा करहा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीरामपुर के पवाहारी रमेश पंथी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण व माता वनसत्ती की पूजा आदि काल से होती चली आ रही है। ये सभी वर्ग के लोगों के आस्था का प्रतीक है। इसके पश्चात पवहारी ने अग्नि प्रज्ज्वलित करने के बाद दर्जनों हैरतअंगेज कारनामे किए। जिसे देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। इस दौरान उन्होंने खौलते दूध से बन रही खीर में स्नान किया। जिस पर सभी हैरान रह गए। इसके बाद पंथी ने 8 वर्ष की बच्ची के सिर पर गोबर के उपले रखकर उसे दौड़ाया लेकिन वो सिर से नहीं गिरे। कार्यक्रम के दौरान वृंदावन बिहारी लाल की जय, माता वनसती की जय के नारे से पूरे क्षेत्र गूंजता रहा। इस मौके पर मुख्तार यादव, शुभग्गा यादव, बाजा यादव, रामचंद्र यादव, फूलचंद, दिनेश, कन्हैया यादव, रामकंवल यादव, राधेश्याम जायसवाल, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे। पूजन आचार्य पंडित पारसनाथ पांडेय व रामअवध पांडेय ने कराया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…