5 दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन, सिखाई गई जीवनोपयोगी हुनर की बारीकियां…
मार्च सोमवार 2-3-2020 उत्तर प्रदेश बहरियाबाद। स्थानीय हाफिज अब्दुल मन्नान अंसारी शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण रविवार को सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन बीटीसी छात्र-छात्राओं ने रस्सी, कपड़ा व बांस आदि के सहारे टेंट निर्मित कर खुले आसमान तले पाक कला के गुर सीखे। सीमित संसाधनों में बनाये गये लजीज व्यंजनों का अतिथियों ने स्वाद चखा। प्रबन्धक डा. नेसार अंसारी ने कहा कि बच्चों का शारिरिक और नैतिक विकास करने में स्काउट की भूमिका अहम है। स्काउट से राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है। संरक्षक अब्दुल वाजिद अंसारी ने स्काउट की महत्ता और इसकी उपयोगिता बताते हुए जीवनोपयोगी आवश्यक सीख दी। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षक आचार्य मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार यादव ने टेन्ट निर्माण, सीमित संसाधन में कुकिंग, खोज के चिन्ह, प्रारंभिक सहायता, गांठ बंधन, दीक्षा संस्कार आदि की जानकारी दी। इस मौके पर अफ़रोजी खातून, रुखसार, शबनम बानो, चंदा, नेहा सिंह, आकांक्षा, नीलम, साधना, पल्लवी, अनुराधा, सुशील, राकेश, अनंत, आफताब आदि मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…