डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत…
फ़िरोज़ाबाद, । जिले के टूंडला थाना लाइन पार क्षेत्र में तेज गति से आ रही बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। थाना टूंडला के क्षेत्र जरौली निवासी अनु उर्फ अभय 26 के परिवार के लोग महावीर नगर गली नंबर 4 में रहते हैं। उसके भतीजे का गुरुवार को दस्टोन का कार्यक्रम था। वह बाइक पर सवार होकर कार्यक्रम में शामिल होने महावीर नगर आ रहा था। बंदर वाली पुलिया के समीप तेज गति से आ रही बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। ऐसा वहां के लोगों का कहना था। वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। कुछ देर बाद पता चलने पर उसके परिवार के लोग तथा महावीर नगर के लोग एकत्रित होकर अस्पताल पहुंचे। उनको पता चला कि शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है तो वह लोग आक्रोशित हो गए। वह लोग पोस्टमार्टम रूम पर गए तो वहां ताला लगा हुआ था। परिवारीजनों ने इमरजेंसी पर हंगामा किया। उनका कहना था अस्पताल कर्मियों ने उनके आने का भी इंतजार नहीं किया। उनसे घर पर सिपाही ने कहा कि वह ठीक है। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी तड़का भड़की हुई। चिकित्सक व कर्मचारी भी इधर-उधर हो गए। बाद में लोगों ने समझा कर मामला शांत कराया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…