जनपद मऊ/थाना सरायलखंसी 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी सहित कुल 03 अपराधी गिरफ्तार…
लूट के 15,140 रू0 नगद, 01 मोटरसाइकिल01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 अवैध…
तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद…
दिनांक 12.02.2020 को थाना सरायलखंसी व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सलाहाबाद परदहा रोड के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी 1-शमसुद्दीन सहित दो अन्य अपराधियों 2-रामप्रवेश 3-राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से लूट के 15,140 रू0 नगद, 01 मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शमसुद्दीन थाना सरायलखंसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 26/2020 धारा 392/411 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तार हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना सरायलखंसी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शमसुद्दीन निवासी साई की तकिया थाना दक्षिण टोला मऊ।
2-रामप्रवेश निवासी लच्छीपुरा थाना दक्षिण टोला मऊ।
3-राहुल कुमार निवासी घोड़ा दलाल की बारी थाना दक्षिण टोला मऊ।
-4-
बरामदगी
1- लूट के 15,140 रू0 नगद।
2-01 मोटरसाइकिल।
3-01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…