बुलंदशहर में जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्‍याकर शव गंगा में फेंका..

बुलंदशहर में जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्‍याकर शव गंगा में फेंका…

अनूपशहर क्षेत्र के गांव पगोना में बड़े भाई ने जमीन के लिए अपने सगे छोटे भाई को गला दबाकर मार डाला और शव को अपने दो अन्य साथियों की मदद से अनूपशहर में गंगा में डाल दिया। यह सब करने के बाद घटना के पांच दिन बाद अनूपशहर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।कोतवाली प्रभारी मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि गांव निवासी एक युवक पवन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सामने आया कि युवक को उसके बड़े भाई ने ही जमीन के लालच में गला दबाकर मार दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गांव पगोना से संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा हुए पवन (17) की हत्या उसके बड़े भाई वीर बहादुर ने कर दी है।पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्काल वीर बहादुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में वीर बहादुर ने हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर गंगा से पवन का शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।उधर, बेटे पवन के लापता होने पर पिता विनोद ने कोतवाली में दी थी। घटना का राजफाश होने और शव बरामद होने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला हत्या की धाराओं में दर्ज कर लिया है। शव को गंगा में फेंकने में प्रयोग की गई एक बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर ली है। जबकि मृतक की बाइक को लेकर दो अन्य साथी फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…