BJP में शुरू हुआ मंथन, जेपी नड्डा ने मनोज तिवारी को किया तलब, पूछेंगे हार के कारण…

BJP में शुरू हुआ मंथन, जेपी नड्डा ने मनोज तिवारी को किया तलब, पूछेंगे हार के कारण…

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी का खेमा ऊपर से भले ही शांत दिख रहा हो लेकिन अंदरखाने बेचैनी तेज है. हार के कारणों पर अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से जवाब मांगा है. इस बैठक में हार के कारणों पर चर्चा होगी.

चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा कर रही थी कि इस बार वह 45 से अधिक सीटें जीतेगी. खुद मनोज तिवारी भी लगातार 48 सीटें जीतने की हुंकार भर रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है बीजेपी का रथ सिर्फ 8 सीटों पर थम गया.

गुरुवार को मनोज तिवारी के साथ पार्टी के संगठन मंत्री बीएल. संतोष भी जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे और हार पर मंथन करेंगे.

बता दें कि बुधवार को ही एक बयान में मनोज तिवारी ने कहा था कि पार्टी की ओर से उनसे इस्तीफा देने को नहीं कहा गया है और ना ही उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की है. दिल्ली बीजेपी में कुछ ही समय बाद संगठन के चुनाव होने हैं, इसी वजह से इस्तीफा नहीं मांगा गया है.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…