*लखनऊ में कचहरी में वकील पर देशी बम से हमला, तीन जिंदा बम भी मिले*

*लखनऊ में कचहरी में वकील पर देशी बम से हमला, तीन जिंदा बम भी मिले*

*बार एसोसिएशन के सचिव पर फेंका गया बम: सैकड़ों वकीलों द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी*

*बड़ी संख्या में पुलिस व अधिकारी मौके पर, पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी*

लखनऊ। कचहरी परिसर में वकील पर देसी बम से हमला, बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संजीव लोधी पर हुआ हमला, बाल-बाल बचे। एक बम फटा, कई वकीलों को मामूली रूप से चोट लगी‌‌। तीन देशी बम जिंदा मिले। वकीलों में भारी रोष, मौके पर भारी संख्या में वकील एकत्र-पुलिस के खिलाफ नारेबाजी।
सीजेएम कोर्ट परिसर की घटना। वजीरगंज पुलिस के साथ ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई बिजनौर, मैनपुरी की घटना के बाद राजधानी में कचहरी के अंदर घटी घटना से सनसनी फैली। कुछ दिन पहले ही कचहरी के पास ही सुबह-सुबह हो चुकी है विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष की हत्या।
डाॅग स्कावयाड, फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाया गया है ‌। अभी ये नहीं पता चला है कि ये किसी रंजिश को लेकर हमले की घटना है या कोई आतंकी कार्रवाई ?
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा के साथ मतीन अहमद की रिपोर्ट, , ,*