टिड्डियों का खतरा: केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट पर, केंद्रीय एजेंसियों में हुआ बड़ा मंथन…
देश में टिड्डियों के खतरे को लेकर के केंद्रीय गृह मंत्रालय सक्रिय हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टिड्डियों के खतरे को लेकर पिछले शुक्रवार को गृह मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में एनडीएमए के अधिकारियों के साथ-साथ एनडीआरएफ के अधिकारी, एयर फोर्स, कृषि मंत्रालय और कुछ राज्यों के प्रतिनिधि शामिल थे. सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है, कि इस साल जून 2020 में टिड्डियों के बड़े हमले का अलर्ट गुजरात और राजस्थान में आया है.
जानकारी के मुताबिक यह टिड्डी दल पाकिस्तान, ओमान और दक्षिणी इरान के इलाके से भारत में प्रवेश कर सकता है. हालांकि इसका असर विश्व के दूसरे देशों में भी पढ़ने वाला है. इसके लिए कई देशों ने बड़ी मीटिंग भी की हैं. गृह मंत्रालय की इस बैठक का खास मुद्दा था की डेजर्ट के इलाके में जब भी टिड्डी दल का हमला होगा. तब किस तरीके से एयरफोर्स उनके ऊपर पेस्टिसाइड का स्प्रे करके उनको भगाने का काम करेगा. इस मीटिंग में एयरफोर्स से हेलीकॉप्टरों की उपलब्धता और उनके कामों की भी समीक्षा की गई.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…