भारतीय मोबाइल बाजार में लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Moto G6 Plus है। कंपनी ने भारत में 6 जीबी रैम वाला वेरियंट पेश किया है जबकि ग्लोबल वेरियंट में 4 जीबी रैम दी थी। भारत में 22,499 रुपये में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वेरियंट खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि इसे अमेजन इंडिया, मोटो हब और मोटोरोला रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
इस फोन में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। इसके अलावा यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आता है और पाई का अपडेट आने के बाद इस फोन को भी वह प्राप्त होगा। डुअल नैनो सिम वाला यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, एड्रेनो 508 जीपीयू और 6 जीबी रैम दी गई है। साथ ही पावर के लिए इसमें 3,200mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरे की बात करें इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर जो 78 डिग्री एंगल लेंस और f/1.7 अपर्चर के साथ आता है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो 79 डिग्री लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 80 डिग्री एंगल लें और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।