ठाणे से भागे आरोपी खंडवा में धरे गये…
बिजनेसमैन से धोखाधड़ी कर बिहार भाग रहे बदमाश पवन एक्सप्रेस में धराए…
फ़रवरी गुरुवार 13-2-2020 महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक बिजनेसमैन को करोड़ों की लोन का लालच देकर धोखाधड़ी कर भागे दो लोगों को नगद दो करोड़ रुपए के साथ मुंबई से दरभंगा जा रही पवन एक्सप्रेस के ए सी कोच से गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब हो कि ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट वन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे की सूचना पर खंडवा आरपीएफ टीआई महेंद्र कुमार खोजा और जीआरपी ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है पकड़े गए आरोपी के नाम विनोद झा और अमित यादव है जो बिहार दरभंगा के रहने वाले है। आगे की कार्यवाही के लिए दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ठाणे यूनिट 1 की टीम को सौपा जायेगा।
एफआइआर ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के तहत अपराध दर्ज हुआ है ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट वन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे मामले की जांच कर रहे हैं।.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…