पर्सनल आई डी पर जारी ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले ऐसे एजेंटों के विरुद्ध अभियान…

पर्सनल आई डी पर जारी ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले ऐसे एजेंटों के विरुद्ध अभियान…

जनपद कासगंज मैं निरीक्षक सुजीत कुमार झा साथ सउनि कमलेश प्रसाद मिश्रा, कॉन्स्टेबल मो. आशिक़, कॉन्स्टेबल अनूप कुमार मीणा व कॉन्स हरीओम मीना सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कसगंज उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत एजेंटों के द्वारा पर्सनल आई डी पर जारी ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले ऐसे एजेंटों के विरुद्ध अभियान के दौरान MS cyber world services शॉप बारहद्वारी बिलराम गेट नियर हनुमान मंदिर नामक दुकान पर मुखबिर खास की सूचना पर दबिश दी गई तो दुकान पर गौरव कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी – मो. नावाब गली बौहारण कसगंज उम्र 33 वर्ष नामक व्यक्ति लैपटॉप पर काम करते हुए मिला । लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से ईमेल व sms चेक करने पर पर्सनल आईडी से बनाई हुई व ग्राहकों को भेजी गई कई टिकट व pnr प्राप्त हुआ।दबाब देकर पूछने पर कुल 15 निजी फेक id बताया जिसे चेक करने पर कुल 15 अदद ई-टिकट सभी तत्काल व प्रीमियम तत्काल श्रेणी के बरामद हुई जबकि बुकिंग हिस्ट्री में सैकड़ो टिकट बना होना पाया गया है, जिसपर यात्रा की जा चुकी है।उक्त gaurav kumar just click travels retailer ID
WJUSTCL O7337, आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट NO 07337 तथा oxigen rail का सर्टिफिकेट no 1135000844 id no WOXGSPL07901 से टिकट जारी करने हेतु अधिकृत है। बाद मौके की कार्रवाई अभियुक्त को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कसगंज पर लाकर Cr No 141/2020 U/S 143 रेलवे आकर sv gaurav kumar rpf post kasganj पर पंजीकृत किया गया है, मामले की जाँच ASI ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा की जाएगी

मुकेश यादव की रिपोर्ट…