यूपीएल फैक्ट्री का प्रदूषित मलबा हाईवे के किनारे डालें जाने से ग्रामीणों में आक्रोश प्रशासन मौन…
मोहनलालगंज मेन कस्बे से 500 मीटर की दूरी पर बने यूपीएल फैक्ट्री का प्रदूषित कचड़ा एवं मलबा बाहर निकाला जाता है और उसे जगह-जगह डाला जाता है इस काम के लिए ठेकेदार को पैसे मिलते हैं जिससे जहां मन में आए वहां मलबा डाल दिया जाता है इस मलबे से क्षेत्र में बहुत सारी बीमारियां फैल रही है जिससे जनमानस कि स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम चौपट है फिर भी किसी प्रकार का कोई एक्शन सरकार द्वारा या फिर सरकार में बैठे अधिकारी द्वारा नहीं लिया जा रहा है इस कचड़े की बदबू से इंसानों को श्वास लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यह हवा में मिलकर और भी ज्यादा प्रदूषित हो जाती है वही यूपीएल फैक्ट्री के मैनेजर अरुण द्विवेदी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह कचरा कब निकलता है यह हमारी जानकारी में नहीं है इसके बावजूद भी काली कमाई करने के लिए ठेकेदार बेधड़क प्रदूषित मलबा बाहर लेकर जा रहे हैं और जगह-जगह उसको डाल रहे हैं जिससे की आम जनता में काफी आक्रोश है वहीं-प्रशासन भी चुपचाप बैठा हुआ है।
अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…