बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के संकल्प को मिली सराहना…

बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के संकल्प को मिली सराहना…

शिक्षको के ‘मिशन अभ्युदय’ प्रयास को पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार ने मदद का दिया आश्वासन…

बहराइच, प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक उन्नयन को प्रयत्नशील बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत जिले के नवाचारी शिक्षको के प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के सलाहकार श्री साकेत मिश्रा के बहराइच प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात की। वार्ता के दौरान परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा किए जा रहे स्वप्रेरित प्रयासों को आपस मे साझा करने, बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षिक सामग्री द्वारा शिक्षण को और सरल बनाने के लिए ईपोस्टर व आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए शैक्षिक वीडियोज को प्रदेश के प्रत्येक विद्यालयों को मुहैया कराने हेतु स्वनिर्मित ई पोस्टर एप्लिकेशन सहित संकल्प फाउंडेशन के विगत वर्षों के प्रयासों व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान श्री मिश्र ने प्राथमिक विद्यालयों में मिशन अभ्युदय के निर्देशन में विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक परिवेश बना शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के इन प्रयासों से जुड़ी रिपोर्ट का गंभीरता से अवलोकन किया तथा अभ्युदय संकल्प फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना भी की, साथ ही मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अमूल्य सुझाव दिए।इसके अलावा भविष्य में विस्तृत कार्य योजना बनाकर लाने की सलाह दी, जिससे इसे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाकर प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों को भी लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर मिशन अभ्युदय संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक व शिक्षक प्रेम वर्मा, कार्यक्रम संयोजक जयंतधर द्विवेदी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…