बिना शिक्षा के हाड़ मांस का एक पुतला होता है मनुष्य, किसी हाल में अपनी संतति को शिक्षित करें अभिभावक – सच्चेलाल…
देवकली/उत्तर प्रदेश। क्षेत्र के देवकली स्थित डीएन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। बच्चों ने नाटक, प्रहसन, चुटकुला आदि प्रस्तुत किए। इसके पूर्व शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि शिक्षा हासिल करके ही एक हाड़ मांस का पुतला वास्तविक इंसान बन सकता है। शिक्षा के बिना एक मनुष्य जानवर के समान होता है। ऐसे में सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाएं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जोखन यादव, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र यादव, नरेन्द्र कुमार मौर्य, वीरेन्द्र कुशवाहा, रमेश मौर्य, धर्मेन्द्र कुशवाहा, प्रतिमा कुमारी, नीतू गुप्ता, संजू यादव, अनीता शर्मा, कमलेश यादव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी राजनाथ गुप्ता व संचालन प्रियंका साहू ने किया। आभार प्रधानाचार्य वीरेन्द्र यादव व प्रबंधक ओमप्रकाश यादव ने ज्ञापित किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…