नगर पंचायत काकोरी का सोमवार को अपर जिलाधिकारी टीजी(प्रभारी नगर पंचायत लखनऊ) विश्व भूषण के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

नगर पंचायत काकोरी का सोमवार को अपर जिलाधिकारी टीजी(प्रभारी नगर पंचायत लखनऊ) विश्व भूषण के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया…

लखनऊ।नगर पंचायत काकोरी का सोमवार को अपर जिलाधिकारी टीजी(प्रभारी नगर पंचायत लखनऊ) विश्व भूषण के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।जिसमें कार्यालय के रैक को सुव्यवस्थित रखने एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।कार्यालय में पर्याप्त रोशनी के लिए एलईडी पर्याप्त मात्रा में लगाने एवं पंखो आज की साफ सफाई के निर्देश दिए।कार्यालय कैम्पस में निर्मित सामुदायिक शौचालय का एक दरवाजा टूटा मिला जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए एवं शौचालय में नियमित कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 7:00 से 1:00 बजे व शाम 1:00 बजे से 7:00 बजे तक लगाने के निर्देश दिए।जो प्रत्येक आधे घंटे पर स्वच्छता निश्चिंत कर लगातार शौचालय एवं परिसर को स्वच्छ रखना सुनिश्चित करेंगे।कार्यालय कैंपस में स्थित पानी की टंकी को पेंट कराकर स्वच्छता अभियान से संबंधित स्लोगन लिखाये जाने का निर्देश दिया।कार्यालय परिसर में काकोरी के अमर शहीदों के पोस्टर खराब होने के कारण वॉल पेंटिंग द्वारा शहीदों के सचित्र स्मृति अंकित करने के निर्देश दिए।कार्यालय कैंपस में पड़े कबाड़ की नीलामी शीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया।कार्यालय परिसर में सुन्दर वा सुव्यवस्थित फूलों से सुसज्जित लान को देखकर प्रशंसा प्रकट की।तत्पश्चात कस्बे में बाजार का निरीक्षण करने हेतु पैदल यात्रा करते हुए मेन रोड की टूटी हुई नालियों को ठीक कराने,एक स्थान पर रोड पर मोरंग,गिट्टी को हटवाने हेतु निर्देशित दिए।इसके अतिरिक्त मुर्गे एवं मीट की दुकानों का लाइसेंस की जांच करने एवं बिना लाइसेंस संचालित दुकानों का संचालन करने हेतु निर्देशित किया।साथ ही साथ नगर पंचायत के अंदर संचालित समस्त दुकानों का निरीक्षण करने एवं लाइसेंस ना होने की दशा में नया लाइसेंस बनाए जाने के निर्देश दिए।हौदा तालाब के किनारे साफ सफाई के निर्देश देते हुए वृक्षारोपण कराने के का निर्देश देते हुए रविदास मंदिर के पास कृष्ण कुमार शुक्ला व अलोक के मकान का अनाधिकृत निर्माण हेतु विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए।खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पर डस्टबिन में काफी मात्रा में प्लास्टिक के ग्लास पाये जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना किया।इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय इमली तला का निरीक्षण किया।वहां की प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि विद्यालय के मरम्मत हेतु कायाकल्प द्वारा आगणन तैयार किया गया जा रहा है।तत्पश्चात पठानगढ़ी के जलकल ग्राउंड में स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया।जिसमें गायों की संख्या कुल 30 मिली।जिसमें 12नर,16 मादा गायें मिली तथा एक बछड़ा,एक बछिया है।गौशाला में गायों का स्वास्थ्य सामान्यतःअच्छा पाया।एक गाय बीमार है जिसके संबंध में गौशाला व्यवस्थापक नगर पंचायत के पंप अटेंडेंट अजीत कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि पशु चिकित्सक द्वारा नियमित रूप से चिकित्सा की जा रही है।चारे एवं पानी की व्यवस्था उचित पाई गई।गौशाला में स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक है।गौशाला के रखरखाव खानपान के लिए जनसहयोग प्राप्त किए जाने हेतु व्यवस्था के संबंध में विचार किया।उदाहरण स्वरूप गौसेवा से पुण्ड लाभ हेतु प्रति दिन,प्रति सप्ताह एवं प्रति माह की एक गौवंश सेवा की दर का आंगणन कर उसका प्रचार-प्रसार एवं वाल डिस्प्ले पेंटिंग द्वारा जनता में संदेश-सूचना हेतु सुझाव दिया।इस आशय से पावती रशीद भी छपवाकर अधिकतम जन सहयोग एवं जन भागीदारी द्वारा शासकीय सहायता की आवश्यकता से आत्मनिर्भर एवं जन संचालित गौशाला का लक्ष्य निर्धारित करने हेतु नगर वासियों से मार्गदर्शन प्रदान किया।जिसमे सभी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया।इसके बाद बरगद तला स्थित सहकारी संघ लिमिटेड के प्रांगण में एडीएम ने जन संवाद हेतु चौपाल लगाकर नगर वासियों के साथ संवाद कर उनकी बात सुनी।जिसमें जनसमस्याओं के बारे में सुना तथा गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग-अलग डालने के संबंध में,पॉलीथिन प्रतिबंध के संबंध में,गतिशील सांख्यिकी के संबंध में एवं अन्य शासकीय योजनाओं तथा नागरिक सुझावों से संबंधित विषयों पर जनता की समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक कार्रवाही हेतु निर्देश दिए।तथा लोगों को जागरूक भी किया।गोपी राजपूत व सूरज ने नगर पंचायत कर्मचारियों पर शिकायतों का निस्तारण न करने की शिकायत कीजन समस्या चौपाल में मुख्य रूप से चेयरमैन प्रतिनिधि नजमी खाँ,वरिष्ठ लिपिक केके त्रिपाठी,सभासद अभिषेक अवस्थी,विजय मौर्य,मीना रावत,विजयपाल सिंह यादव,सहकारी संघ लिमिटेड काकोरी सभापति केशरी राव धारा सिंह,गणेश पाण्डेय,कमल सैनी,प्रमोद गुप्ता,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,कल्लू कप्तान,लीलावती,राधा,शबनम सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…