लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
छेड़छाड़ पर बोले केजरीवाल- बेटियों से बदसलूकी कतई बर्दाश्त नहीं…
दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ का मसला लोकसभा में उठा है. कांग्रेस सांसद ने गौरव गोगोई ने मामले का उठाते हुए सरकार से सवाल पूछा. इस पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कॉलेज में घुसने वाले स्टूडेंट नहीं थे. इस बीच गार्गी कॉलेज में छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं.
गार्गी कॉलेज में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा ट्वीट कर कहा कि गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ बद्सलूकी बेहद दुखद और निराशाजनक है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दोषियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. और ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों.
गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ के मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पहुंच गई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की एक टीम भी आज कॉलेज कैंपस में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…