लंबे इंतजार के बाद नई दिल्ली में एम्स (AIIMS) का नया ओपीडी तैयार…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

लंबे इंतजार के बाद नई दिल्ली में एम्स (AIIMS) का नया ओपीडी तैयार…

लंबे इंतजार के बाद नई दिल्ली में एम्स (AIIMS) का नया ओपीडी तैयार हो गया है और आज से यहां मरीज देखे जाएंगे. एम्स का नया ओपीडी सेंटर अब एम्स के परिसर में नहीं बल्कि मस्जिद मोठ इलाके में होगा. एम्स की मुख्य ओपीडी में प्रतिदिन करीब नौ हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. जगह कम होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. नए ओपीडी ब्लॉक के शुरू होने से मरीजों को भीड़ से राहत मिलेगी. इस नौ मंजिले ओपीडी ब्लॉक के हर फ्लोर पर करीब 500 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. एम्स से कुछ दूर मस्जिद मोठ इलाके में बनकर तैयार नई ओपीडी सेंटर का रविवार को एम्स डायरेक्टर उद्घाटन कर दिया है. हालांकि लोगों के इलाज की शुरुआत यहां आज से होगी. राजधानी दिल्ली के एम्स परिसर में देशभर से लोग अपना इलाज कराने आते है. जिसके चलते एम्स पर काफी दबाव था.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…