विद्यालय के बच्चों ने नशे के विरुद्ध रैली निकालकर किया जागरूक…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

विद्यालय के बच्चों ने नशे के विरुद्ध रैली निकालकर किया जागरूक…

मोहनलालगंज के गौरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की शिक्षिका रजनी दीक्षित की अगुवाई में नशे के विरोध में जागरूकता अभियान चलाया। जहां बच्चों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर गौरा सहित अन्य मजरों में प्रभातफेरी के माध्यम से नारे लगाकर जनसामान्य को जागरूक करने का कार्य किया। विद्यालय की शिक्षिका एवं मीना मंच की सुगमकर्ता रजनी दीक्षित ने बताया कि नशीले पदार्थ ऐसे रासायनिक पदार्थ हैं जो व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक क्रियाओं को प्रभावित करते हैं, धीरे -धीरे इनकी लत लग जाती है। नशीले पदार्थों के लगातार सेवन से मनुष्य को शारीरिक आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके दुष्परिणाम उस व्यक्ति के साथ ही पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। अध्यापिका रजनी दीक्षित ने लोगों को बताया कि बच्चे अपने आसपास के वातावरण में व्यक्तियों को बीड़ी सिगरेट तंबाकू शराब आदि का प्रयोग करते देखते हैं। किशोरावस्था तक पहुंचते पहुंचते उनके मन में भी इन वस्तुओं के प्रयोग की चाह बढ़ने लगती है,वह जानना चाहते हैं कि आखिर इनके प्रयोग से क्या आनंद आता है। प्रारंभ में वे खेल खेल में या शौकिया तौर पर इनका प्रारंभ करते हैं और धीरे-धीरे इन्हे इसकी लत लग जाती है। बच्चों को इसमें कुछ ग़लत भी नहीं लगता क्योंकि वे अक्सर अपने घर के बड़े बुजुर्गो को धूम्रपान करते देखते हैं,पर वे यह नहीं जानते कि उनके आने वाले जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। नशीले पदार्थों का सेवन अत्यंत घातक है, इसलिए हर संभव प्रयास कर किशोरों व किशोरियों को इनसे बचना चाहिए। इस अवसर पर सभी बच्चों को जीवन में कभी नशा न करने की शपथ दिलाई गई। बच्चों को नशे के प्रति आगाह करने के इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के अन्य शिक्षक स्वदेश कुमार तथा नीलम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…