एसटीएफ: अन्तर्राज्यीय स्तर पर पंजाब राज्य से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य 1100 पेटी रोमियो व्हिस्की ब्राण्ड की अवैध शराब (मूल्य लगभग 56 लाख) के साथ गिरफ्तार…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

एसटीएफ: अन्तर्राज्यीय स्तर पर पंजाब राज्य से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य 1100 पेटी रोमियो व्हिस्की ब्राण्ड की अवैध शराब (मूल्य लगभग 56 लाख) के साथ गिरफ्तार…

लखनऊ 08 फरवरी। दिनाॅंक-08.02.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मोहाली (पंजाब) से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे भारी मात्रा में रोमियो व्हिस्की ब्राण्ड की अवैध शराब (1100 पेटी में 52/800 शीशी) कीमत लगभग 56 लाख रूपये एवं ट्रक को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. जसविन्दर सिंह उर्फ कक्का पुत्र जोगिन्दर सिंह, निवासी धरूअन एस.ए.एस. नगर, मोहाली, पंजाब।

बरामदगीः-
1. 1100 पेटी में 52ए800 शीशी अवैध शराब रोमियो व्हिस्की ब्राण्ड (बाजार मूल्य लगभग 56 लाख रूपये)।
2. 01 अदद ट्रक नं0-एच0पी0-64ए-8351
3. 01 अदद मोबाइल फोन।
4. नगद रू0 800/-

विगत कुछ समय से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों जैसे प्रयागराज कौशाम्बी, प्रतापगढ, फतेहपुर रायबरेली, जौनपुर, सुल्तानपुर आदि जनपदों में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नीरज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री नवेन्दु कुमार, पुुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज तथा श्री प्रमेश कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय, लखनऊ के नेतृत्व मंे टीमों द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 के उप निरीक्षक श्री रणेन्द्र कुमार सिंह व उप निरीक्षक श्री पंकज सिंह की टीमों को मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली कि जनपद रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत बाई पास तिराहा के पास अवैध शराब से लदा एक ट्रक आने वाला हैं। इस सूचना पर विश्वास कर एस0टी0एफ0 प्रयागराज की टीम़ द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुॅंचकर बाईपास तिराहा के पास से अवैध शराब लदा ट्रक व एक अभियुक्त को मौके से ही दिनांक 08.02.2020 समय लगभग 00.40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त जसविन्दर सिंह उर्फ कक्का से विस्तृत पूछताछ पर उसने बताया कि बिहार प्रान्त के एक व्यापारी द्वारा यह अवैध शराब मोहाली, पंजाब से भरकर बिहार तक पहुँचाने के लिये भेजा गया था और कहा था कि वहाॅ अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ लोग पहुँचेंगे तथा वहाॅ से वे लोग अपने अड्डे तक स्वयं लेकर जायंेगे। स्थानीय शराब तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पकड़े गये अभियुक्त ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुये बताया कि बिहार के उक्त व्यापारी द्वारा शराब तस्करों से दूरभाष पर सीधे वार्ता हो रही थी इस लिये स्थानीय तस्करांे के बारे में उसे जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि बरामद अवैध शराब की शीशियों पर सुरक्षा होलोग्राम नहीं होने के कारण यह मानव जीवन के लिये अत्यन्त हानिकारक है। इस तरह की शराब का सेवन करने वाले अपाहिज, विकलांग तथा कभी-कभी उनकी मृत्यु तक हो जाती है। उक्त सन्दर्भ में थाना लालगंज, जनपद रायबरेली में गिरफ्तार अभियुक्त को दाखिल करके मु0अ0सं0 67ध्2020 धारा-419ए 420ए 467ए 468ए 471 भादवि व 60ध्72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया हंै। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…