लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
भू-माफिया द्वारा जमीन पर कब्जे के विरोध में बावर्दी धरना देने वाला दरोगा लाइन हाजिर…
थानेदार से लेकर डीआईजी तक से दरोगा ने लगाई थी अपनी जमीन बचाने की गुहार…
स्टे भी, फिर भी कार्रवाई नहीं-तब दिया था धरना…
लखनऊ/गोरखपुर। भू-माफियों द्वारा जौनपुर में स्थित अपनी जमीन पर कब्जे से खफा उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा द्वारा वर्दी में धरना दिए जाने पर एसएसपी गोरखपुर ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। गोरखपुर की बड़हलगंज कोतवाली में तैनात दरोगा राहुल राव कल शाम कपड़े पर लिखे हुए बैनर को लेकर बड़हलगंज स्थित अम्बेडकर चौक पर बावर्दी धरने पर बैठ गए थे। दरोगा राहुल राव ने हाथ में बैनर ले रखा था जिसपर लिखा हुआ था “आदरणीय योगी जी भू- माफिया से मेरे घरवालों और हमारी जमीन को बचाओ-पुलिस का कोई भी आफिसर्स सुन नहीं रहा है मैं मजबूर हूं।” वर्दी में दरोगा के धरने पर बैठने से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। बड़हलगंज कोतवाली प्रभारी रामज्ञा सिंह दरोगा को समझा-बुझाकर कोतवाली ले गए। दरोगा राहुल राव के अनुसार जौनपुर के मीरागंज थाना क्षेत्र स्थित बधवा बाजार में उनके पिता ने एक जमीन का बैनामा कराया था। उनकी मौत के बाद दबंग भू-माफिया जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। राहुल राव ने बताया कि स्टे होने एवं मीरगंज के थानेदार से लेकर डीआईजी तक गुहार लगाए जाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। जमीन पर स्टे होने के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
कोतवाली प्रभारी रामज्ञा सिंह ने बताया कि स्थगन आदेश के बावजूद कुछ लोग जमीन पर निर्माण करा रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई जरूर होगी। उधर दरोगा की जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध तो अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई परन्तु एसएसपी ने अनुशासनहीनता में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राहुल राव को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ गोला को सौंपी गई है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,