लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
जनपद श्रावस्ती/थाना इकौना 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस चोरी के सोने-चांदी के आभूषण आदि बरामद…
दिनांक 07.02.2020 को थाना इकौना पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ईदगाह चैराहा वीरपुर के पास घेराबंदी कर शातिर पुरस्कार घोषित अपराधी पूनी उर्फ पुनिया को गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिनन थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, सीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 23 अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना इकौना पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. पूनी उर्फ पुनिया निवासी दीनामगढ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर मय जीवित कारतूस
2. चोरी के आभूषण(सोने की नाक की कील, चांदी की 02 जोड़ी पायल, 02 जोड़ा चांदी का कंगन आदि)
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…