लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
छात्र ने स्कूल में शिक्षक पर किया चाकू से जानलेवा हमला…
लखनऊ।’पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब,खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब’ इन पंक्तियों को चरितार्थ गलत साबित करती एक घटना आज काकोरी कस्बा क्षेत्र में सुबह लगभग 10:30 बजे राम प्रसाद बिस्मिल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में घटित हुई।जहां सुबह कक्षा आठ बी के एक विद्यार्थी ने अपने शिक्षक पर चाकू से जान लेवा हमला बोल दिया।घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई।स्कूल प्रशासन आनन फानन में शिक्षक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।जहाँ पर शिक्षक की हालत सामान्य बताई जा रही है।शिक्षक राम प्रसाद बिस्मिल मेमोरियल स्कूल में गणित के शिक्षक हैं।जिनका नाम रामजीत गुप्ता है और अशोक विहार कालोनी थाना तालकटोरा क्षेत्र का रहने वाला है।जानकारी के अनुसार घटना आगे और पीछे बैठने के विवाद को लेकर हुई है शिक्षक ने जब कक्षा में प्रवेश किया तो यह बालक पीछे बैठा हुआ था उस पर शिक्षक ने छात्र से कहा कि पीछे क्यों बैठे हो आगे आकर बैठो।जिसके चलते छात्र और शिक्षक ने कहासुनी हो गई और छात्र ने अपने बैग से सब्जी काटने वाला एक चाकू निकालकर शिक्षक पर हमला बोल दिया।बताया जाता है कि इस छात्र का स्कूल से कुछ समय पहले निष्कासन भी हो चुका है।स्कूल प्रशासन काफी देर तक इस घटना को छुपाता रहा।राम प्रसाद बिस्मिल मेमोरियल स्कूल में घटित इस घटना पर काकोरी पुलिस का कहना है कि अभी वादी की तरफ से हमारे पास कोई लिखित तहरीर नहीं आई है।इस पूरे घटनाक्रम में कुछ चौकानेवाले प्रश्न सामने आए हैं।कक्षा आठ का छात्र स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा कैसे?छात्र के निष्कासन के बाद उसका दोबारा स्कूल में इनरोलमेंट क्यों कर दिया गया?शिक्षक और छात्र में किस बात को लेकर कई हुआ विवाद या शिक्षक व छात्रा के बीच में कोई और बात भी है?इन पहलुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।सूत्रों की माने तो पीड़ित शिक्षक स्कूल में आरोपी छात्र को किसी न किसी बात को लेकर टार्चर करता रहता है।वहीं स्थानी विद्यालय के सूत्रों की माने तो टीचर को उक्त छात्र ने किसी महिला मित्र के साथ एक बार देख लिया था।तभी से टीचर उक्त छात्र को टार्चर करता रहता है।घटना की सूचना पर स्कूल में खबर कवरेज करने गये पत्रकारों से स्कूल के प्रबंधक नौशाद खाँ उर्फ लाकू ने मामले को दबाने को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।स्कूल काकोरी निवासी सरोजनीनगर के पूर्व विधायक इरशाद खाँ के भाई नौशाद खाँ का है।देर रात तक पूर्व विधायक के करीबी लोग घटना को दबाने में लगे रहे।और खबर को दबाने के लिए पत्रकारों को प्रलोभन भी दिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य इरफान हुसैन से जब इस सम्बंध में उनका पक्ष जानने के लिए बात की गई तो वह कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी एसएम कासिम आबदी का कहना है घायल टीचर की स्थित सामान्य है।पीड़ित टीचर या स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से अभी तक कोई लिखित तहरीर पुलिस को नही दी गई।आरोपी छात्र वारदात के बाद मौके से फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…