डीएम ओमप्रकाश आर्य ने दिया निर्देश…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

डीएम ओमप्रकाश आर्य ने दिया निर्देश…

पालन नहीं होने पर कोई बक्सा नहीं जाएंगा…

कासीमाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने कासिमाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत नगवा में बन रहे निर्माणधीन गौपशु केंद्र का गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हेंने पशुओं को खाने के लिए बना नांद,भूसा रखने का स्थल,पानी पीने के लिए जलाशय,ईट,मसाला और बाउंड्री वाल को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पशुओं के खाने का स्थल के लिए बने टिन-सेड पिलर में डाले गए सरिया का विधिवत भौतिक सत्यापन किया।सफ़ेद बालू अधिकांशतः उपयोग पर भड़क गए।जब एक ईट अपने हाथो से ठोकने पर भरभरा कर छोड़ दे रहा था।तुरन्त मसाला को जांच के लिए सेंपल लेब में भेजने के लिए आदेश दिया और जेई के उपर कार्यवाही करने का दिया आदेश।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा की निर्माणाधीन गौव पशु केंद्र को मजबूती व गुणवत्ता से कार्य करने का निर्देश दिया।जिससे कार्य में मजबूती आए। जूनियर इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई और सैंपल के लिए दिया आदेश। कार्यदायी संस्था यू.पी.आर.एन.एस को भी सचेत किया कि ठीक ढंग से काम नहीं करने पर इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस आश्रय केंद्र में ढाई सौ पशुओं के लिए रहने का इंतजाम बन रहा है।बन जाने के बाद 350 पशुओं की व्यवस्था की जाएगी गाजीपुर जिले में दो पशु केंद्र मिला है।एक करीमुद्दीनपुर में बन कर चल रहा है।व दूसरा कासिमाबाद में बन रहा है मार्च में कंप्लीट हो जाएगा।दूध देने वाली पशुओं के सर्दभ ने बताया की जो भी व्यक्ति दूध देने वाली गाय आवारा पशुओं को छोड़ रहे हैं।वैसे किसानों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी जो अपने पशुओं को बेसहारा छोड़ रहे हैं।क्योंकि जब तक दूध मिल रहा है उसमें अपने फायदा उठा रहे हैं।अब न देने के बाद सड़क पर भुखमरी का शिकार बनाने के लिए छोड़ देते हैं।उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।इस जांच टीम में जिलाधिकारी के साथ सीडीओ, कासिमाबाद एसडीएम मंसाराम बर्मा,प्रभारी कोतवाली अनिल पांडे आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…