लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
पूर्ति कार्यालय के चक्कर काट काट कर फरियादी परेशान जिम्मेदार मस्त जनता त्रस्त…
मोहनलालगंज तहसील में बने पूर्ति कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी नहीं जोड़ा जाता सूची में नाम मिनटों के कार्य के लिए महीनों तक चक्कर काटते रहते हैं फरियादी बुधवार को पूरा दिन सभी ऑफिस के ताले खुले थे वही पूर्ति कार्यालय में पूरा दिन ताला लटक रहा था मोहनलालगंज के पूर्ति कार्यालय में बीते दिन बुधवार को लटकता ताला लोगों के लिए बना मुसीबत बन गया यह कोई एक दिन का मामला नहीं है दूर से आये हुए लोगों ने बताया कि आये दिन यहां पर ताला लगा रहता है मोहनलालगंज के पूर्ति विभाग में कोसों दूर से आने वाले फरियादियों की शिकायतों का नहीं हो रहा निस्तारण मोहनलालगंज पूर्ति कार्यालय के चक्कर काट- काट कर फरियादी परेशान रहते हैं पूर्ति कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मनमानी के चक्कर में पीड़ित को भटकना पड़ता है अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नहीं खुलते कार्यालय सपलाई इंस्पेक्टर चंद्र भूषण यादव की लापरवाही व पूर्ति कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के खराब बरताव के चलते फरियादियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है कई महीनों से यह रवैया अपनाया जा रहा है कि सर्वर नहीं आ रहा है इसलिए साइड नहीं खुल रही है जबकि सर्वर आता रहता है साइड भी चलती रहती है बुधवार को पूरा दिन पूर्ति कार्यालय मोहनलालगंज में ताला लटकता रहा फरियादी बैठे इंतजार करते रहे। अंत में शाम 6 बजे तक इंतजार करने के बाद भी नहीं खुला ताला जिससे निराश होकर पीड़ित फरियादियों को वापस लौटना पड़ा। मोहनलालगंज पूर्ति कार्यालय में महीनों के कार्य लंबित पड़े कई महीनों तक कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी नहीं जोड़ा जाता सूची में नाम मिनटों के कार्य के लिए महीनों तक चक्कर काटते रहते हैं फरियादी शिकायतों का निस्तारण लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊंचे रसूख के चलते नहीं होती कार्रवाई पूर्ति कार्यालय में धूल फांक रहे फरियादियों के शिकायत पत्र का अंबार लगा हुआ है।पीड़ित- रामजानकी व पीड़ित शीतल
अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…