जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो महिला तस्करों को किया गिरफ्तार…
श्रीनगर, 10 अप्रैल । केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बारामूला जिले में मादक पदार्थ तस्करी में शामिल दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चरस जैसे प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किये। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि उनकी टीम ने पुलिस ने मार्ग एवं भवन कार्यालय के पास नियमित गश्त के दौरान दीवानबाग बारामूला की निवासी शकीला बेगम और मुस्कान बानो नाम की दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों दीवानबाग से मुख्य चौक बारामूला की ओर आ रही थीं, उसी दौरान उन्होंने गश्ती कर रहे पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने की कोशिश लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से 200 ग्राम चरस जैसे पदार्थ बरामद किये गये। बारामूला थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…