माध्यमिक शिक्षक/ शिक्षणेत्तर संघ मोर्चा में धरना /प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

माध्यमिक शिक्षक/ शिक्षणेत्तर संघ मोर्चा में धरना /प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा...

उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक- शिक्षणेत्तर संघ संयुक्त मोर्चा के संयोजक हरिशचंद दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी।बताया गया कि आज मोर्चे के प्रधान संयोजक श्री प्रेम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क में आयोजित धरने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को एवं माननीय उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी को 17 सूत्री मांग पत्र भी प्रेषित किया गया। मांग पत्र में प्रमुख रूप से चयन बोर्ड की धारा 21 को पूर्व बनाए रखने,पुरानी पेंशन बहाली,छात्रों का अनुभागवार नया मानक का शासनादेश, शिक्षकों/प्रधानाचार्य का विनियमितकरण करने, अवशेषों का भुगतान का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपने व विषय विशेषज्ञो की आमेलन के पूर्व सेवाओं का लाभ पहुंचाने, व्यवसायिक शिक्षकों का विनियमितीकरण करने, पंचायती राज विभाग माध्यमिक विद्यालयों से 16000 की वसूली को समाप्त करने,वित्तविहीन शिक्षकों को न्यूनतम 15000 राष्ट्रीय कोष से भुगतान करने,बोर्ड की परीक्षाओ में पाराश्रमिक सम्मानजनक बढ़ोतरी।माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं लिपिको की पूर्व की भांति नियुक्तियां करने,कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति, मोर्चा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से संपन्न हुई वार्ता के निष्कर्षों को लागू करने, वेतन मद के घोटाले के दोषी अधिकारियों को हटाकर जांच कराने की मांग की। मोर्चा के संयोजक श्री हरिचंद दीक्षित ने एसीएम प्रथम को ज्ञापन दिया इस मौके पर कुलदीप यादव, विजय सिंह यादव,अखिलेश यादव, राजाराम उपस्थित रहे ।

हिन्द वतन की रिपोर्ट…