मशीन के नीचे दबकर युवक की मौत…

मशीन के नीचे दबकर युवक की मौत…

नोएडा, । फेस-2 कोतवाली क्षेत्र में एक फैक्टरी में मशीन के नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। मजदूर काम करते समय मशीन की ओपनिंग में पीछे की ओर दब गया था। उसे सेक्टर-24 ईएसआईसी में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय पप्पू निवासी बमतापुर, सांडी हरदोई हाल निवासी इलाहाबास सी 47/48 कौंस टोकेम इंडिया लिमिटेड में काम करता था। बुधवार की रात वह मशीन पर कार्य कर रहा था। कंपनी में प्लास्टिक का सामान बनता था। वह रात के समय मशीन पर कार्य कर रहा था, तभी वह मशीन के नीचे दब गया। हादसे में उसे गंभीर चोट आई। पीड़ित को ईएसआईसी में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…