लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
चंदौली मे बीच सड़क पर चंदौली में बरसने लगे नोट, लोगों की पड़ी निगाह तो मच गई लूट…
पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के चौरहट चौराहा पर अचानक से हुई नोट की बरसात से लोग अचंभित हो गए। आसमान से गिरते नोट को लूटने में लोग जुट गए। तभी एक आटो से दो व्यक्ति सरदार वेश से निकल कर भागने लगे। मोटरसाइकिल सवार युवक ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। तब कहीं जाकर नोट की बरसात का मामला सामने आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ठगों को जलीलपुर चौकी ले गई।हुआ यह कि मंगलवार की शाम वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड दोनो ठग चाबी बनाने के लिए घूम रहे थे। इम्तियाज पुत्र मुख्तार ने अपने मोटरसाइकिल की चाबी बनवाई। इस पर दोनों व्यक्तियों ने घर के अन्य आलमारी या बाक्स की चाबी बनाने की जिद करने लगे। जिस पर मुख्तार की पत्नी नजमा ने घर के आलमारी की चाबी की डुप्लीकेट बनाने को दिया। जिसे दोनों ने बनाने के दौरान टेड़ा कर दिया। इस दौरान दोनों युवक घर की आलमारी को देखकर चाबी बनाने की बात कही। जिसे नजमा घर में ले गई। कुछ देर बाद जब चाबी नहीं बनी तो दोनों दूसरे दिन आकर बनाने की बात कहकर गए। शक होने पर नजमा ने पुनः चाबी से आलमारी खोला तो खुल गई और उसमें रखा गया एक लाख रुपये नकद गायब मिले। शोर मचाने पर पति व बेटे घर के अंदर गए तो हतप्रभ रह गए। शोर सुन आसपास के लोग भी मौके फर जुट गए।आननफानन परिजन मोटरसाइकिल से दोनों को खोजने निकले। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों पड़ाव जाने वाले आटो में बैठ कर गए हैं। परिजनों ने भी पीछा किया और जाम के कारण आटो चौराहे पर फंसी हुई थी। जहां ठगों को देखते ही परिजन पहचान गए। पकड़े जाने के भय से ठगों ने रुपये उड़ा दिया। हालांकि पीछा कर रहे युवकों के बताने पर आसपास के लोगों ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले से दिया। वहीं पकड़े गए आरोपितों को पीडीडीयू नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने रामनगर वाराणसी पुलिस को सौंप दिया।
हिन्द वतन की रिपोर्ट…