लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
रणजीत बच्चन हत्याकांड मे घटना के काफी देर बाद हुआ था पुलिस का कालिंदी से संपर्क, गहराया संदेह…
रणजीत हत्याकांड में पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है। पुलिस की पड़ताल में कई चौकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। पुलिस ने उन मार्गों की फुटेज खंगाली है, जिनसे रणजीत और कालिंदी टहलने जाते थे। पड़ताल में सामने आया है कि रणजीत की हत्या के काफी देर बाद तक पुलिस का कालिंदी से संपर्क नहीं हो पाया था। हुसैनगंज पुलिस जब ओसीआर बिल्डिंग बी ब्लॉक स्थित रणजीत के घर पहुंची तो कालिंदी वहां नहीं मिलीं।पूछताछ में कालिंदी ने बताया कि टहलते हुए आगे निकल गई और वापस लालबाग पहुंची। इसके बाद वह वहीं पर पार्क के पास टहलने लगीं। गोरखपुर से नौकरी के लिए रणजीत के साथ आए अभिषेक की पत्नी से पुलिस ने दुर्घटना के बारे में बताया। ज्योति ने फोन कर कालिंदी को रणजीत के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी दी और उनके सिविल में होने की बात कही। बकौल, कालिंदी उन्होंने रणजीत को काफी देर तक फोन मिलाया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। फिर ध्यान आया कि रणजीत के साथ उनका मुंहबोला भाई आदित्य उर्फ प्रिंस भी टहलने गया है। इसके बाद वह आदित्य को लगातार कॉल करती रहीं, लेकिन बात नहीं हो सकी। ज्योति ने दोबारा फोन कर कालिंदी की लोकेशन के बारे में पूछा और बताया कि रणजीत पर फायङ्क्षरग की गई है। हालांकि डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है। सिविल अस्पताल पहुंचें। यह सुनने के कुछ देर बाद कालिंदी सिविल में पहुंची।कालिंदी ने रविवार सुबह रणजीत की हत्या हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था। उन्होंने लिखा था कि आज सुबह मेरे पति रणजीत बच्चन (विश्व ङ्क्षहदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) को समुदाय विशेष के लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। कालिंदी ने पोस्ट के नीचे ओसीआर बिल्डिंग का पता भी लिखा था। पूछने पर कालिंदी ने बताया कि अस्पताल में पहुंचने पर उन्हें पता चला कि रणजीत की मौत हो गई है। वह अकेली थीं। उन्होंने लोगों से मदद के लिए यह पोस्ट डाला था।रणजीत के परिवारजन, आदित्य, कालिंदी और अन्य लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने सोमवार को दोबारा ओसीआर बिल्डिंग से लेकर परिवर्तन चौक तक लगे सारे कैमरे खंगाले। यही नहीं उन स्थानों की फुटेज भी निकलवाई जा रही है, जहां शनिवार से पहले रणजीत मार्निंग वॉक पर गए थे। सूत्रों के मुताबिक जिस स्थान पर संदिग्धों की साफ तस्वीर कैमरे में कैद हुई है वहीं पर किसी ने हत्यारों को रणजीत की मुखबिरी की थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ करीबियों से पूछताछ की है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
हिन्द वतन की रिपोर्ट…