पुलिस SI समेत पांच पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज, हुए निलंबित…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

पुलिस SI समेत पांच पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज, हुए निलंबित…

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला…

वाराणसी/उत्तर प्रदेश:। वर्षों पूर्व बजरडीहा निवासिनी एक महिला से हुए गैंगरेप मामले में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद एसआई समेत चार नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध भेलूपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़िता का अश्लील वीडीयो वायरल होने के बाद पुलिस के होश फख्ता हुए और जाँच में जुट गई। मामले की जानकारी होते ही वर्तमान समय में मऊ जनपद के शहर कोतवाली के हट्टी मदारी चौकी पर तैनात आरोपी एसआई उमराव खान को कप्तान मऊ अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया।
पीड़िता के मुताबिक गैंगरेप की घटना करीब दो साल पहले की है। आरोपियों ने नशीला पदार्थ मिला कर बारी-बारी से अपना मुह काला किया। उसके बाद लोकलाज के भय से पीड़िता ने अपने दर्द को दबा ली और इसकी शिकायत भी कही नहीं की। जब कोल्हुआ विनायका निवासी मोहम्मद शाहिद ने पीड़िता को एक सुनसान जगह पर बुलाया और न आने पर बनाई गई अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। तब पीड़िता ने अपना धैर्य ख़ोया और इसकी शिकायत थाने पर की। मगर उपनिरीक्षक का नाम होने से मुकदमा नहीं लिखा गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की, उसके बाद भेलूपुर थाने में बजरडीहा निवासी इब्राहिम, मैनुद्दीन, कोल्हुआ विनायका निवासी मोहम्मद शाहिद और एक अन्य अज्ञात के अलावा उपनिरीक्षक उमराव खान शामिल हैं। सभी के ऊपर धारा 376 डी, 328, 506 व आई टी एक्ट की धारा 66ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्द वतन की रिपोर्ट…