लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
बेटे ने थामा कमल, पिता जनार्दन द्विवेदी बोले- मुझे इसकी जानकारी नहीं…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने पाला बदल लिया है. समीर ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ली. करीब डेढ़ दशक तक कांग्रेस के संगठन महासचिव रहे जनार्दन द्विवेदी की गिनती सोनिया गांधी के करीबियों में होती है.बेटे समीर के बीजेपी का दामन थामने पर जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समीर ने बीजेपी जॉइन की है तो यह उनका खुद का फैसला है।
हिन्द वतन की रिपोर्ट…