ममी का सार्वजनिक प्रदर्शन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है: मेक्सिको के विशेषज्ञ…
मेक्सिको सिटी, 31 मार्च । मेक्सिको सरकार के विशेषज्ञों ने कहा है कि वे 1800 के दशक की ममी को जगह-जगह ले जाकर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किए जाने का आम लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका से चिंतित हैं।
ममी ऐसा शव होता है, जिसे अनजाने में या जानबूझकर संरक्षित रखा जाता है। मेक्सिको के गुआनाजुआटो में प्राकृतिक रूप से ममी बनने वाले कई शव हैं, जिनमें से कई पर अब भी बाल, कठोर त्वचा और मूल कपड़े हैं।
लेकिन देश के राष्ट्रीय मानव विज्ञान एवं इतिहास संस्थान ने एक बयान में बताया कि इनमें से एक ममी में फफूंद लगती प्रतीत हो रही है, जिससे लोगों के संक्रमित होने की आशंका है।
संघीय संस्थान ने मेक्सिको सिटी के एक पर्यटन मेले में कांच की पेटी में छह ममी को प्रदर्शित करने के राज्य सरकार के फैसले से दूरी बना रखी है। यह स्पष्ट नहीं है कि इन पेटियों में से हवा आ-जा सकती है या नहीं। संस्थान ने कहा कि ममी को प्रदर्शित करने को लेकर उससे परामर्श नहीं लिया गया था।
संस्थान ने कहा, ‘‘यह और भी चिंताजनक है कि जैव खतरों से लोगों के बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए बिना उन्हें प्रदर्शित किया जा रहा है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…