लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
बजट के झटके से उबरा बाजार, सेंसेक्स में 560 अंकों का उछाल…
बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया है. मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला. सुबह 10.22 तक सेंसेक्स करीब 560 अंक तक के उछाल के साथ 40,433 तक पहुंच गया था. सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं.
निफ्टी भी 11,800 के लेवल को पार कर गया है. मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला.
शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार करीब 1000 अंक टूट गया था और सेंसेक्स 39,735.53 पर बंद हुआ था. ऐसा माना गया कि बजट से शेयर कारोबारी निराश हुए हैं, क्योंकि इसमें किसी भी सेक्टर को बूस्ट करने के लिए किसी खास प्रोत्साहन पैकेज की बात नहीं थी. इसके बाद सोमवार को बाजार में थोड़ा सुधार हुआ.
हिन्द वतन की रिपोर्ट…