नेशनल हाईवे बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हादसों को दे रही दावत जिम्मेदार लापरवाह…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

नेशनल हाईवे बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हादसों को दे रही दावत जिम्मेदार लापरवाह…

राजधानी लखनऊ के रायबरेली इलाहाबाद जाने वाला नेशनल हाईवे पर मोहनलालगंज में बाईक सवार राहगीरों के लिये वहां से गुजरना जान जोखिम में डालने से कम नहीं होता है जहाँ से लाखों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है बना रहता है। वी.वी.आई.पी भी प्रतिदिन निकलते रहते हैं। वाहन चालकों सहित राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। बीते कई समय से मुख्य सड़कों पर हो रहे गड्ढे मामूली बारिश में विकराल और जानलेवा हो गए हैं। इन गड्ढों को न तो नेशनल हाईवे द्वारा भरे जा रहे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान जा रहा है। इस कारण हल्की बारिश में ही भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यह गड्ढे खुद कर एक फीट गहरे और तीन-चार फीट लंबे-चौड़े हो गए हो गए हैं। जो चार पहिया, तीन पहिया छोटे व दो पहिया वाहन चालकों सहित राहगीरों के लिए मुसीबत के साथ हादसों का कारण भी बन रहे हैं। हर साल बारिश के दिनों में रोड़ पर बड़े बड़े गड्डों का हो जाना परेशानी का कारण बन जाता है।

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…